दिल्ली, यूपी, झारखंड आदि राज्यों से बिहार में बिजली महंगी क्यों-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दिल्ली के तर्ज पर बिहार के विधुत उपभोक्ताओं को भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने आदि की मांग को लेकर उपभोक्ताओं के साथ आमजनों से आंदोलन तेज करने की अपील भाकपा माले ने की है।
इस आशय की जानकारी देते हुए माले जिला स्थाई कमिटी सदस्य सह विधुत सुधार संघर्ष समिति समस्तीपुर के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra Prasad singh) ने 31 अक्टूबर को शहर में जन संपर्क अभियान के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाकपा माले (Bhakpa male), आइसा, इनौस, किसान महासभा, खेग्रामस आदि के कार्यकर्ता लगातार प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी 300 यूनिट बिजली फ्री देने आदि की मांग को लेकर जारी संघर्ष को और तेज करेगी।
इसके तहत पंचायत में जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के पुतला फूंका जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्व- त्योहार के समापन के बाद जल्द ही सर्वदलीय बैठक कर बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
माले नेता कॉमरेड सुरेन्द्र ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रेस के माध्यम से पूछा कि सबसे गरीब राज्य में दिल्ली, यूपी, झारखंड आदि राज्यों से महंगी बिजली क्यों है? उन्होंने माले के इस लड़ाई में सभी संगठनों, दलों से शामिल होकर दमदार लड़ाई लड़ने की अपील की है।
148 total views, 2 views today