कांग्रेस एवं राकोमसं ने लौह पुरुष की जयंती एवं आयरन लेडी का सहादत दिवस मनाया गया
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा आयरन लेडी के नाम से विश्वविख्यात देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्दिरा गांधी की सहादत दिवस पर 31 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में कथारा एक नंबर स्थित राकोमसं क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में सभा का आयोजन किया गया।
सभा में उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने लौहपुरुष द्वारा देश की आजादी के बाद उनके द्वारा किए गए योगदानो को बताया। साथ हीं इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व इन्दिरा गांधी की उपलब्धियों तथा उनके सच्ची देशभक्ति के बारे में उपस्थित लोगों को बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की।
इस अवसर पर सभा के मुख्य अतिथि उपस्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jay mangal) उर्फ अनुप सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल को ऐसे ही लोग याद नहीं करते, बल्कि उन्होंने पुरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया।
वे केवल भाजपा या कांग्रेस के नहीं देश के सच्चे सपूत थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने देश के लिए कुर्बान होना जानते हैं, जिसमें इन्दिरा गांधी का बलिदान सर्वोपरी है। उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दिया।
विधायक ने कहा कि आज भाजपायी थोड़ा काम कर केवल ढिंढोरा पिटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश आज महंगाई की दौर से गुजर रहा है। जनता त्रस्त है। इसकी चिंता केंद्र की मोदी सरकार को नहीं है। देश की जनता सबकुछ देख रही है।
विधायक सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद यहां सुई बनाने तक का कारखाना नहीं था। कांग्रेस ने बड़े-बड़े उद्योग स्थापित कराया। जिसमें कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण, स्टील प्लांट, पॉवर प्लांट आदि शामिल है।
उन्होंने महापुरुषों की महत्ता के बारे में कहा कि इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालें ताकि लोग उनकी उपलब्धियों को जानकार उससे लाभ प्राप्त कर सके।
इस अवसर पर क्षेत्र के विस्थापित संवेदक समिति द्वारा विधायक को बुके देकर स्वागत किया गया तथा मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मौके पर विधायक सिंह ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि इस अभियान उद्देश्य कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़ना है।
सभा का संचालन बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने किया, जबकि सभा को वरीय कांग्रेसी नेता गिरिजा शंकर पांडेय, फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सिंह के अलावा विकास सिंह, श्यामल कुमार सरकार, अजय कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, इस्लाम अंसारी आदि ने संबोधित किया।
मौके पर विस्थापित संवेदक समिति के अध्यक्ष हरिशचंद्र यादव, सचिव बिजय कुमार सिंह, राधेश्याम तिवारी, देवनारायण यादव, बिजय यादव, कांग्रेसी नेता आबिद हुसैन, परबेज अख्तर, श्रीकांत मिश्रा, बेदव्यास चौबे, राकोमसं नेता आशीष चक्रवर्ती, शिवपुजन सिंह, धनेश्वर यादव सहित सौ से अधिक कांग्रेसी व् राकोमसं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार सिंह ने किया।
210 total views, 2 views today