एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के उभरते गायक अक्षय राज के गाए गाने वन साइडेड लव हिंदी एलबम की शूटिंग 30 अक्टूबर को बरियातु सेंट्रल एकेडमी स्कूल में किया गया।
इस अवसर पर शूटिंग के पहले भाजपा नेता संजय कुमार जायसवाल (BJP Leader Sanjay Kumar Jaiswal) , भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी चंदन प्रजापति, अवदेश ठाकुर एवं स्कूल कि प्राचार्या रेणुका जायसवाल ने नारियल फोड़ कर शूटिंग की शुरुआत की।
युवाओं के भटकाव पर आधारित इस एलबम (Album) में आज के युवाओं के चरित्र एवं परिवेश को चरितार्थ किया गया है। जीवन कि मौलिक अधिकार को सही तरीके एवं सही समय से जीना ही हमें जिंदगी को सही तरीके से जीना सिखाता है। इस एलबम की पूरी शूटिंग झारखंड में हुई है।
इस एलबम में गायक व् मुख्य कलाकार अक्षय राज के अलावा शयला सोमानी, रोशनी गुप्ता, निर्देशक आशुतोष अर्क, स्क्रिन प्ले रौशन महतो, डीओपी व् मीडिया पार्टनर मनोज कुजूर हैं।
227 total views, 1 views today