विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में गंगा आरती एवं छठ महापर्व को लेकर नदी घाट एवं नदी की साफ-सफाई तेज कर दिया गया है। स्थानीय मुखिया के देखरेख में उक्त कार्य को कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत के निवर्तमान मुखिया शोभा देवी (Shobha Devi) ने आगामी 2 नवम्बर को होनेवाले गंगा आरती एवं छठ महापर्व को देखते हुए छठ घाटों एवं नदी की ओर जाने वाले रास्तों को जेसीबी मशीन से साफ सफाई करवाया।
उन्होंने सभी रहिवासियों को दीपावली एवं छठ पूजा की शुभकामनायें देते हुए यह जानकारी दी। साथ हीं कहा कि आगामी 2 नवंबर को शाम 4 बजे से साड़म डैम छठ घाट में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
जबकि 3 नवंबर को साड़म पश्चिमी पंचायत सचिवालय में मनरेगा एवं 15 वें वित्त आयोग मद से वित्तीय वर्ष 2022 -23 के योजना चयन के लिए सुबह 10 बजे से ग्राम सभा का आयोजन किया गया है।
उन्होंने सभी ग्राम वासियों से गंगा आरती एवं ग्राम सभा में शामिल होने की अपील की। मौके पर राजकुमार प्रसाद, अनुप कुमार डे, तीरू डे, राहुल प्रसाद, सागर केवट, राहुल कुमार डे, आदि उपस्थित थे।
410 total views, 1 views today