प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिला समाहरणालय मुख्य प्रवेश द्वार के समीप झारखंड स्टेट (Jharkhand State) लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा 30 अक्टूबर को स्टॉल लगाया गया। उद्घघाटन उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस अनीता केरकेट्टा ने संयुक्त रुप से किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त प्रसाद ने कहा कि जेएसएलपीएस (JSLPS) की दीदीयां वर्तमान में कई क्षेत्रों में काम कर रही हैं और वह सफल भी हैं। वह सभी अवसरों में अपने को शामिल कर सशक्त बन रही हैं। इसी क्रम में विभिन्न समूहों से जुड़ी दीदिओं ने दीपावली में भी अपने हाथों का हुनर दिखा कर दीपावली कीट तैयार किया है।
इस कीट में लक्ष्मी गणेश मूर्ति, चुनरी, कुमकुम, चावल, रुई बत्ती, बताशा, तिल का तेल, माचिस-अगरबत्ती, माला, मिट्टी का दिया, डिजाइनर दिया आदि शामिल है। उन्होंने आमजनों से दीदिओं के कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए दीपावली कीट को क्रय करने की अपील की।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता केरकेट्टा ने बताया कि इस दीपावली कीट का मूल्य मात्र 250 रुपए निर्धारित किया गया है। इसे आमजन समाहरणालय के समीप सीएनओपी एवं सदर अस्पताल के समीप पलाश मार्ट एवं विभिन्न प्रखंडों में संचालित पलाश मार्ट से खरीद सकते हैं। मौके पर कई जेएसएलपीएस कर्मी उपस्थित थे।
125 total views, 2 views today