एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष्य में 01 नवंबर से 03 नवंबर तक गंगा उत्सव मनाया जा रहा है।
इस आयोजन हेतु राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार (Indian Government) के निर्देश के आलोक में बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के निर्देश पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालते हुए दामोदर तट किनारे नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्याय छेदी नोनिया सहित कार्यालय कर्मी एवं विद्यालय द्वारा श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर फुसरो नप अध्यक्ष सिंह द्वारा बताया गया कि सरकार के निर्देश के अनुसार नमामि गंगे अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी कर दामोदर नदी को स्वच्छ रखने हेतु श्रमदान किया गया।
साथ हीं उनके द्वारा अपील किया गया कि दामोदर नदी एवं शहर को स्वच्छ रखने हेतु हर एक व्यक्ति एक संकल्प लें तभी जाकर हमारा नदी एवं शहर स्वच्छ रहेगा। उन्होंने अपने आसपास के लोगों को भी साफ सफाई को लेकर जागरूक करने हेतु अपील किया।
मौके पर उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, वार्ड प्रतिनिधि राजु दिगार, कार्यालय सहायक राजीव रंजन कुमार, शंकर कुमार, देवोजीत कुमार, स्कूल के प्रधानाध्यापक रंजीत भारती सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं सफाई कर्मी उपस्थित थे।
217 total views, 3 views today