प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत के खास चलकरी गांव के नाई टोला में 28 अक्तूबर को ‘गौरी श्रृंगार मल्टी स्टोर” का शुभारंभ होने से पंचायत कार्यकारी समिति की प्रधान” निशा देवी और वार्ड सदस्या गुड्डी कुमारी ने मल्टी स्टोर की संचालिका उमा देवी को बधाई दी।
साथ हीं कहा कि इसी तरह पंचायत की अन्य महिलाएं भी ऐसी तत्परता दिखाए तो निश्चय ही स्वावलंबन की ओर वे अग्रसर होंगी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महिलाएं जो ऐसे संसाधनों के लिये फुसरो, करगली, जरीडीह बाजार जाया करती थीं। अब उन्हें उनके दरबाजे पर ही सब सामान आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे। मौके पर गुड़िया कुमारी, सीमा देवी, हरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, शिवजी ठाकुर, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today