मजदूर एकता दिवस के रूप में श्रमिक नेता सूर्यनाथ सिंह की 7 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

पुण्यतिथि पर सैकड़ो गणमान्यों ने श्रमिक नेता को दिया श्रद्धांजली 

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। मजदूर नेता स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह की सातवीं पुण्यतिथि 28 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के महिला मंडल करगली में मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

जिसमें सामाजिक दूरी का पालन किया गया और सैनिटाइजर,मास्क का उपयोग किया गया। यहां मजदूर नेता, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, सीसीएल (CCL) अधिकारीयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मधुसूदन सिंह, मंच संचालन आर.उनेश तथा धन्यवाद ज्ञापन भाई प्रमोद कुमार सिंह ने किया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि सूरज नाथ बाबू ना तो कभी झुके ना कभी बिके। झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि स्व सिंह सदैव श्रमिक हितो की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे।

फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू ऐसे श्रमिक नेता थे, जिनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था। भाजपा के वरीय नेता लक्ष्मण नायक और गिरजा देवी ने कहा की सूर्यनाथ बाबू कभी भी बाहरी-भीतरी, जात-पात की राजनीति नहीं किया।

बीएडंके जीएम एमके राव ने कहा कि स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह के जीवन से त्याग समर्पण एवं जनसेवा को सीखने की जरूरत है। सूर्यनाथ सिंह द्वारा समाज और मजदूर हित के लिए किए गए कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय सिंह ने अपने पूरे जीवन काल में मजदूर व गरीबों की आवाज को बुलंद किया। हमेशा उनकी कमी खलेगी। कथारा जीएम एमके पंजाबी ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू सदा श्रमिक हित के लिए तत्पर रहते थे।

श्रमिक हित की रक्षा के लिए वे सदा संघर्षरत रहे। सीटू महासचिव भागीरथ शर्मा, काशीनाथ केवट ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू ऐसे नेता थे जो मजदूरों के हित से कभी समझौता नहीं किया। श्रमिक नेता विकास सिंह, आफताब आलम खान और वरुण सिंह ने कहा कि सूर्यनाथ सिंह से सभी यूनियन नेताओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

कार्यक्रम को नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा नेता राजेश कुमार, अर्चना सिंह, रविंद्र कुमार मिश्रा, संत सिंह, अरुण कुमार सिंह, मुखिया ललन सिंह, पंचानन मंडल, लाखन सिंह, उत्तम सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, परवेज अख्तर, इनामुल हक, भाई प्रमोद सिंह, जय नारायण महतो, डॉक्टर शकुंतला कुमार, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, मुन्ना सिंह, इनमोसा के केंद्रीय अध्यक्ष विजय कुमार, आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने लिए सभी जीवन जीते हैं।

दूसरों के लिए जीवन जीते हैं उन्हीं को हमेशा लोग याद करते हैं। स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह बेरमो कोयलांचल के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने मजदूरों के हक के लिए जीवन भर संघर्ष किया। स्वर्गीय सिंह समाजवादी नेता के रूप में जाने जाते थे।
इस अवसर पर गायक चांदी पाठक और जयप्रकाश चौहान ने कई कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत कर माहौल को धार्मिक बना दिया।

मौके पर स्व सिंह के पुत्र नंद कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह सहित बेरमो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश चौहान, ढोरी क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ केडी शर्मा, दिनेश गुप्ता, कुमार सौरभ, एके शर्मा, मकोली ओपी प्रभारी अनंत सिंह, विजय सिंह, जितेंद्र दुबे, धनंजय सिंह, ललन रवानी, मनोज सिंह, रणविजय सिंह, जगरनाथ राम, बैजनाथ सिंह, अजीत जयसवाल, महेंद्र मंडल, नरेश महतो, साधु बाउरी, संतोष महतो, वीरू हरि,

रोहित मित्तल, अशोक मंडल, विनय सिंह, छोटे लाल गुप्ता, कुंज बिहारी प्रसाद, धीरज पांडेय, जंग बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, दिलीप यादव, आलोक रंजन अकेला, मुरारी राम, अशोक मिश्रा, भोली सिंह, मनोज पासवान, वीणा देवी, जवाहर लाल यादव, जयनारायण माहतो, भीम महतो, बैजनाथ महतो, प्रताप सिंह, राजू सिंह, भगवान सिंह, कामता सिंह, मनोज गोयल,

कैलाश ठाकुर, अशोक सिंह, भरत वर्मा, रामकिंकर पांडेय, आरके बाजपाई, बीगन सोनी, मदन महतो, विक्की महतो, कामोद यादव, भोलू खान, दीपक महतो, अनिल गुप्ता, ओम शंकर सिंह, अविनाश सिंह, चंद्रशेखर महतो, जावेद खान, भैरव महतो, अनिल सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार, आलोक रंजन अकेला, मुरारी राम, दिलीप यादव, अशोक मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, बैजनाथ महतो, प्रताप सिंह, गणेश महतो, किशोर कुमार,

रमेश स्वर्णकार, मनोज गोयल, सुमित बंसल, महारुद्र सिंह, मंटू सिंह, सुनील सिंह, भुनेश्वर महतो, लाल मोहन महतो, सूरज महतो, एस के आचार्य, सुधीर किशन उर्फ भोला भाई, अरुण सिंह, योगेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

 198 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *