प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) ढोरी में 27 अक्टूबर को पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देश के आलोक में सेवारत शिक्षकों के लिए 25 घंटे प्रशिक्षण की व्यवस्था के तहत 22 से 27 अक्टूबर तक विद्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार क्षमता संवर्धन के निमित्त वर्तमान परिस्थितियों में कक्षा में उत्पन्न होने वाली समस्याओं, तकनीक से लैस होना, डायरी लेखन तथा पाठ योजना की प्रासंगिकता, वैश्विक महामारी करोना प्रोटोकाल को दृष्टि पथ में रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षक प्रशिक्षण व्यवस्था जैसे विभिन्न सम सामयिक बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
विजय विशेषताओं ने अधिगम की सरलता और सहजता हेतु बहुत सारे (टिप्स) सुझाव दिये। प्रमुख वक्ताओं में एसटीएनसी के संचालक एल.के. पॉल, मुकेश कुमार, डी पी सिंह, डॉक्टर आरसी झा, आशुतोष मिश्रा, नीलिमा आर्य, एस के मोदी, एस बी नारायण, एम के त्रिपाठी, एस. के. शर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह, आदि।
राजीव रंजन, डी दत्ता , अशोक पाल, जी.पी. लहरी, डॉ शिवेंदु कुमार, पुनम श्रीवास्तव, श्याम बिहारी सिंह, डीएन महतो, एसी बुडेक, मुकेश प्रसाद, सुशांत पांडेय, दीपक प्रमाणिक, सुनील कुमार, उमाशंकर सिंह, अनुराधा अंबष्ठ तथा विमल कुमार सिंह प्रमुख थे।
डीएवी ढोरी के प्रचार्य सत्येंद्र कुमार ने इस सीपीडीपी कार्यक्रम के समापन समारोह में अपने उद्धबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक तकनीक से मुक्त शिक्षण समय की मांग है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता तथा कौशल का वास्तविक लाभ बच्चों तक प्रभावी रूप से पहुंचाना है। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाओं को सलीके से तलासकर तराशना हमारा दायित्व है।
हमारे बेहतर प्रयास का प्रतिफल अवश्य मिलेगा। उद्घोषणा का दायित्व अशोक कुमार पाल तथा वीडियोग्राफी का दायित्व विकास कुमार पांडेय तथा राकेश कुमार ने निभाया।
302 total views, 2 views today