प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali District) मुख्यालय हाजीपुर से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर महुआ रोड स्थित बेलकुंडा चौक से आगे वैद्यनाथपुर चौक पर स्थित हीरो कम्पनी (Hero Company) के एक शो रूम के प्रोप्राइटर शिवम् कुमार ने जिले के सभी लोगों को आने वाले पर्व दीपावली और छठ की शुभकामनाएं दी है।
शिवम ने 26 अक्टूबर को एक भेंट में जगत प्रहरी को बताया कि कोरोना से मुक्ति मिले इसके लिए भी ईश्वरीय अनुकम्पा की आवश्यकता है।
इसके अलावा युवा कारोबारी कुमार ने खास तौर पर महुआ से विधायक डा मुकेश रौशन को भी शुभकामनाएं दी। साथ हीं कहा कि वे अपने इस व्यवसाय के प्रति काफी आश्वस्त हैं।
1,067 total views, 2 views today