प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में नया रोड फुसरो स्थित बीकेबी कंपनी अवास (BKB Company Awas) में 26 अक्टूबर को झारखंड सरकार के कला, संस्कृति एवं खेल मंत्री हफीजुल हसन ने प्रेस को बताया कि झारखंड में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य में खेल के विकास को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी संवेदनशील हैं। इसके लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर बालक -बालिकाओं का चयन हेतु खेल प्रतियोगिता कराया जाएगा।
चयनित होने पर नि:शुल्क प्रशिक्षण दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर जिला में पर्यटन, दार्शनिक एवं धार्मिक स्थल का विकास करना है। कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण हज हाउस में नि:शुल्क कोचिंग जल्द शुरू कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे राज्य की जनता के उम्मीदों पर पुरी तरह खरा उतरेंगे। जनता की सेवा कर कमी दूर करने का प्रयास करेंगे। जनता की उम्मीदों और सपनों को पूरा कर स्वस्थ और उन्नत झारखंड के निर्माण के लिए कार्य करेंगे।
मौके पर झामुमो के वरीय नेता मदन मोहन अग्रवाल, जिला सचिव जय नारायण महतो, अनिल अग्रवाल, भोलू खान, मदन महतो, दीपक महतो, बिगन सोनी, महबूब आलम, दीपक गुप्ता, गुलाब खान, महताब खान, चंदन पासवान, गोलू अग्रवाल, राजू दूबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
224 total views, 2 views today