24 स्कूलों के 200 छात्रों ने लिया हिस्सा
मुंबई। चेंबूर के स्वामी मुक्तानंद हाई स्कूल में शिक्षा उपनिरिक्षक एम पश्चिम द्वारा आयोजित वार्ड स्तरीय नृत्य स्पर्धा में 24 स्कूलों के करीब 200 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस स्पर्धा में तीन जजों की टीम बनाई गई थी। इनमें अनिकेत एस जाधव, ओनकार एन मुलाजकर और सिंथिया डावसन का समावेश है। इस स्पर्धा में लगभग सभी स्कूलों के छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक नृत्य पेश किया।
गौरतलब है कि वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता में करीब 200 प्रतिभागियों ने देश के हर राज्यों की संस्कृति और वहां की पारंपरिक नृत्य पेश किया। वहीं कई स्कूली छात्र और छात्राओं ने कशमीरी लोकनृत्य व केरल की सगाई नृत्य को अनोखे ढेग से पेश किया। स्वामी मुक्तानंद हाई स्कूल में आयोजित इस स्पर्धा में गंगा जमूना की तहजीब देखी गई।
बता दें कि सुबह करीब 10 बजे शुरू हुए इस स्पर्धा में कार्यक्रम समाप्त होने तक स्कूल का ऑडिटोरियम प्रतिभागियों के अभिभावकों से खचाखच भरा रहा। स्वामी मुक्तानंद हाई स्कूल की प्रधानाचार्य लता शिंदे ने कहा की इस स्पर्धा में कोई किसी से कम नहीं की तर्ज पर अपना अनुभव व हुनर पेश कर रहा है। वहीं स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल की प्रधानाचार्य सिंथिया डावसन ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिताओं से छात्रों का मनोबल बढ़ता है साथ ही उनके कला में निखार भी आती है।
568 total views, 2 views today