विधायक से मिला कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के शिक्षकगण

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोयला खदान शिक्षक मोर्चा के शिक्षकों ने मोर्चा के सीसीएल अध्यक्ष प्यारेलाल यादव के नेतृत्व में 24 अक्टूबर को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jai mangal) से भेंट कर अपनी समस्याओं को रखा।

विदित हो कि मोर्चा के शिक्षकों को पिछले छः महिने का वेतन का भुगतान अभि तक नहीं हो पाया है। शिक्षकों के कथनानुसार अप्रैल से सितम्बर 2021 तक का वेतन जो सी सी एल द्वारा ग्रांट इन ऐड के रूप मे मिलता है। अभितक कंपनी द्वारा विद्यालयों को नहीं भेजा गया है।

मोर्चा के अध्यक्ष प्यारेलाल यादव ने विधायक से शिक्षकों की बात रखी। उन्होंने वेतन के अलावा शिक्षकों के आवासों का मरम्मतीकरण करवाने की मांग की।

विधायक ने इस संबंध में कहा कि वे सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से अगली मुलाकात में इन बातों को रखकर तत्काल वेतन का भुगतान एवं इनके अन्यान्य समस्या का समाधान करवाने का काम करेगें।

इस अवसर पर मोर्चा के केन्द्रिय उपाध्यक्ष सह शिशु विकास विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह, स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश सिंह, शिक्षक भीम सिंह, अम्बिका सिंह सहित दर्जनों मोर्चा के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित थे।

 364 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *