प्रहरी संवाददाता/बोकारो। कोलफील्ड रैयत विस्थापित मोर्चा की एक बैठक 23 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा फुटबॉल ग्राउंड (Football ground) परिसर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष नसरुद्दीन अशरफी ने किया।
आयोजित बैठक में क्षेत्र के रैयतों को वास्तविक मुआवजा दिये जाने तक आंदोलन को तेज करने पर बल दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से बाबू चंद किस्कू, करण मुंडा, तुलसी मांझी, सिराज अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी, काली मुंडा, इनाम अंसारी, भुनेश्वर महतो, सुनील कुमार सिन्हा, तपेश्वर ठाकुर, आदि।
कासिम अंसारी, जब्बार अंसारी, शब्बीर अंसारी, तौफीक अंसारी, मुबारक अंसारी, मोहसिन अंसारी, समद अंसारी, हामिद अंसारी सहित दर्जनों रैयत विस्थापित मौजूद थे।
229 total views, 2 views today