एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। फुसरो नगर (Fusro Nagar) परिषद क्षेत्र के हद में अमलो चेकपोस्ट के समीप असंगठित कार्यालय में 23 अक्टूबर को अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पहल पर ब्लक बुक फर्स्ट ट्रैकर द्वारा कोविड-19 वैक्सीन कैंप लगाया गया।
इस संबंध में एसोसिएशन (Association) के अध्यक्ष राजन साहू ने बताया कि अमलो में लदनी मजदूरों को वैक्सीन लगाने में काफी परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए अमलो ट्रक ऑनर एसोसिएशन के द्वारा यहां कोविड-19 टिकाकरण का कैंप लगाया गया।
साहू ने बताया कि कोविड-19 कैंप में सैकड़ों लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया। मौके पर नर्स मीना कुमारी, सुमन कुमारी ने वैक्सीन दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजन साव, संतोष सिंह, दिलीप सिंह, बंटी सिंह, विनय दुबे, हरिशंकर सिंह, कपूर सिंह, कामेश्वर सिंह, संतु ठाकुर, रुपलाल महतो सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
259 total views, 2 views today