फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह प्रख़ंड (Jaridih block) अन्तर्गत जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला बांधडीह में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) मार्क्सवादी-लेनीनवादी लिबरेशन माले की दो दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के मुख्य अतिथि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार के द्वारा किये गये कार्य योजना का खुला विरोध प्रदर्शन करने का काम करें। कभी भी ग़लत काम का सहयोग देने का काम नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि स़ंगठन से जुड़े कार्यकर्त्ता मैत्री भाव से एक दूसरे को परेशानी में सहयोग करने का काम करें। इन्ही कार्ययोजना में सहयोग से संगठन मजबूत होगा। संगठन के कार्य योजना के साथ नये लोगों को जोड़ने की कोशिश करना ही एक जूनूनवादी माले कार्यकर्ताओं की पहचान है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। जीएसटी की गलत मार से व्यवसायी वर्ग के लोग परेशान हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार में बड़े बड़े व्यापारी को लाभ हो रहा है, लेकिन छोटे-छोटे व्यापारी वर्ग के लोग परेशान है।
राज्य कमिटी में मुख्य रूप से 70 संगठन के साथी ने अपने अपने क्षेत्रो से जुड़ी हुई समस्यायों को कमिटी के शमक्ष रखते हुए विभिन्न स्तरीय सुझाव भी देने का काम किया।
मौके पर कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, मनोज भट्ट, जनार्दन प्रसाद, सुभेंदु सेन, विधायक बिनोद कुमार सिंह, गीता मंडल, राजकुमार यादव, देव दीप सिंह दिवाकर, जे एन सिंह, बालेश्वर गोप, पंचानन मंडल, खेलूं कुमार महतो, रघुवीर राय, दुर्गा सिंह, शंकर सिंह, हीरालाल रजवार, के डी पंडित, महावीर कुमार मंडल आदि संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे।
164 total views, 2 views today