प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो) पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव के मंडपवारी चौक में स्वर्ण-वर्णिक समाज द्वारा आयोजित मां कोजागरी लखी पूजा किए जाने के उपरांत 22 अक्टूबर को प्रातः हवन अनुष्ठान किया गया। साथ हीं अपराह्न मां की प्रतिमा का सादे तौर पर पूजा समिति (Puja Committee) के युवकों द्वारा स्थानीय जलाशय में विसर्जित कर दिया गया।
बता दें कि पूजा व हवन अनुष्ठान आचार्य संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी के नेतृत्व में संपन्न किया गया। समिति की ओर से अंजनी कुमार पाल ने बताया कि मां की पूजा बीते 20 अक्टूबर की शाम को हुई थी। दूसरे दिन 21 अक्टूबर को गुरुवार दिन होने पर मां की प्रतिमा विसर्जित नही किया गया था। इसलिए 22 अक्टूबर की संध्या प्रतिमा विसर्जित किया गया।
277 total views, 1 views today