प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अष्टमंगला दिवस के अवसर पर 22 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड (Prtarvar block) के हद में अंगवाली स्थित स्थानीय जलाशय बड़काबांध से मां दुर्गा की पाटा को लाकर मंदिर में विधिवत स्थापित किया गया।
मालूम हो,बीते सप्ताह 15 अक्टूबर को दशहरा की शाम दुर्गा माता एवं अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। अष्टमंगला यानि आठ दिनों में प्रतिमा का पाटा (अवशेष) को लाकर मंदिर में स्थापित किये जाने का विधान सदियों से चला आ रहा है। प्रातः पाटा को जलाशय से उठाकर मंदिर तक लाने में श्रद्धालु युवक व बच्चों की टोली सक्रिय दिखे।
इस अवसर पर पूजा का विधान आचार्य गौरबाबा ने संपन्न किए। मौके पर नीतीश मिश्रा, पवित्री देवी सहित कई थे। दूसरी ओर दुर्गा माता की पाटा उठाए जाने के मौके पर पूजा समिति द्वारा पूरे गांव में सहयोग राशि दिए जाने वाले परिवारों के यहां मुहल्ले के सूचीधारकों के हाथों बुंदिया प्रसाद का वितरण किया गया। इसमें अध्यक्ष देवब्रत जयसवाल सहित सभी सहयोगी सक्रिय दिखे।
263 total views, 2 views today