ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देश पर 22 अक्टूबर को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत गोमियां प्रखंड के हद में ललपनियाँ, कोरबाटांड, टिकाहरा और कुंदा पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पंचायतो में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के पैनल अधिवक्ता सुभाष कटरियार, शैलेष कुमार सिन्हा, इम्तियाज आलम एवं पैरा लीगल वालंटियर ज्योती माला सिन्हा द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर रहिवासियों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके,आदि।
मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर ग्रामीणों के बीच पर्चा का वितरण किया गया। उक्त आशय की जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के प्रभारी सचिव विशाल गौरव ने दी।
439 total views, 2 views today