पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह बेल्ट ग्रेडिंग
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। शीतोरियू कराटे डू फेडरेशन के तत्वाधान में पांच दिवसीय कैंप सह बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) करगली ग्राउंड में 22 अक्टूबर को संपन्न हो गई।
इस कैंप में लगभग पचास लड़के लड़कियों ने भाग लिया। यहां इंडिया चीफ सिहान जीबी थापा ने कराटेकारों को आत्म रक्षा के गुर सिखाते हुए बेसिक, काता और बुमकाई की ट्रेनिंग दिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण के बाद बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमें गणेश भुइयां एवं आनंद कुमार (Anand Kumar) को ब्लैक बेल्ट सेकेंड डॉन, बजरंग गंझू को ब्लैक बेल्ट प्रथम डान, आदित्य कुमार को ग्रीन, रितेश कुमार शर्मा को ऑरेंज ग्रीन बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
मौके पर इंडिया चीफ सिहान जीबी थापा ने कहा कि कराटे मार्शल आर्ट शारीरिक व्यायाम के साथ ही आत्मरक्षा के अचूक शैली है। इस कला के माध्यम से शरीर तो स्वस्थ रहता हीं है साथ हीं शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है।
उन्होंने कहा कि कराटे कला के माध्यम से आत्मरक्षा के बताए गए टिप से किसी भी मुसीबत में दुश्मन को आसानी से परास्त कर आत्म रक्षा किया जा सकता है। इस शिविर में सहयोगी कराटे ट्रेनर संजय सिंह मौजूद थे। जबकि कैंप के आयोजन में एथलीट कोच ए एल चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा।
284 total views, 2 views today