प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए बीते 20 अक्टूबर को आयोजित दो दिवसीय कैंप में बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में अंगवाली उत्तरी, दक्षिणी पंचायत एवं चलकरी उत्तरी, दक्षिणी पंचायत सचिवालय में ग्रामीण लाभुक बहुत रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
कारण यह कि सरकारी सब्सिडी रहिवासियों को काफी कम लग रहा है। फिर भी गांव के कई मोहल्लों से लाभुक यहां पहुंचे और दो, तीन लाभुक मात्र गाय के लिए और चूजा बतख, बकरा, बकरी के लिये कई महिलाएं प्रपत्र भरी है।
मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरी नाथ कपरदार, रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो, बैजनाथ रविदास, पंचायत प्रतिनिधि सुरेश रविदास, गौतम पाल, रियाज अहमद, जुगल रजवार, बिनोद नायक आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
जबकि चलकरी दक्षिणी पंचायत में पंचायत सचिव अवनी दास, ग्राम प्रधान श्याम रजवार, रोजगार सेवक प्रकाश महतो आदि उपस्थिति थे।
234 total views, 1 views today