प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना (Petarvar Police station) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोड़ा बस्ती निवासी फुटू मांझी के 18 वर्षीय पुत्र मंगल मांझी की मौत 21 अक्टूबर को दोपहर तेनु-बोकारो नहर में डूबने से हो गई। परिजन व ग्रामीणों द्वारा खोज-बीन किए जाने पर शव नहर के एक स्थल से बरामद कर लिया गया।
युवक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है और पूरा मुहल्ला शोकाकुल है। बताया जाता है कि मृतक अंगवाली उच्च विद्यालय के पूर्व में छात्र था। वह 21 अक्टूबर की दोपहर तक घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा उसकी खोज किया जाने लगा।
घर के निकट ही तेनु-बोकारो नहर किनारे उसकी चप्पल को पड़ा देख परिवार वाले आशंकित हुए और नहर की जलधार में काफी देर तक खोजा गया। अंततः शाम साढ़े चार बजे के करीब युवक की शव नहर के एक स्थल पर फंसा हुआ मिला। घटना की सूचना एवं शव मिलने की सूचना पेटरवार थाना को दी गई।
परिवार वालों के लिखित आवेदन पर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के घर जाकर शोक जताने वालों में बेरमो विधायक के निजी सचिव अभय ठाकुर, पूर्व मुखिया अशोक प्रग्नेत, वार्ड सदस्य चमन सोरेन, करमचंद प्रगनैत, विश्वनाथ मरांडी, अमित सोरेन, राधानाथ सोरेन, गंगाराम सोरेन आदि शामिल थे।
231 total views, 2 views today