एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। देशभर के पावर प्लांटों में कोयले की कमी को देखते हुए अधिक से अधिक कोयला पावर प्लांट को आपूर्ति की जा रही है।
उक्त बातें ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj Kumar Agrwal) ने 21 अक्टूबर को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार कक्ष में कोल लिंकेज ग्राहकों के समस्या समाधान के बैठक के दौरान कही।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि पावर प्लांटों में कोयला स्टॉक की स्थिति सामान्य होने तक यह व्यवस्था जारी रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पावर प्लांटों में कोयले का कम स्टॉक की स्थिति को देखते हुए घटते स्टॉक को फिर से भरने के लिए बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति को प्राथमिकता दी जा रही हैं।
ई ऑक्शन और लिंकेज में कोयला उपलब्ध करा कर लोकल सेल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाकर हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। रोड सेल संचालन, ट्रांसपोर्ट, कोल डीपो समेत अन्य गतिविधियों से भी सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता है।
उन्होंने कहा कि रोड सेल में रोजगार की सबसे बड़ी संभावना जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि आज तक 17 लाख टन ढोरी क्षेत्र का कोयला का उत्पादन हुआ है। शेष 25 लाख टन सभी के सहयोग से उत्पादन लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
मौके पर पीओ कुमार सौरभ व अरविंद शर्मा, क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक विनोद कुमार झा, अमलो के सेल ऑफिसर राजेश कुमार, कल्याणी के सेल ऑफिसर राजेश गुप्ता, कोयला व्यापारी दीनानाथ यादव, नितेश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today