प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के पूर्व भाजपा अध्यक्ष जगरनाथ राम ने 20 अक्टूबर को एक साक्षात्कार में कहा कि फुसरो नगर परिषद के तीसरे कार्यकाल में जितनी भी योजनाओं का कियान्वयान हुआ है।
उन सभी का भौतिक सत्यापन और गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। इसके लिए सचिव नगर विकास विभाग रांची को पत्र लिखकर जांच कराने का आग्रह करेंगे।
राम ने आरोप लगाते हुए कहा कि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के किसी भी वार्ड में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं होती हैं। नालियां जाम है। नालियों की बजबजाहट और दुर्गंध से रहिवासी व् राहगीर परेशान हैं। जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है।
कमीशन खोरी के कारण संवेदक द्वारा हाथ सफाई कराने काम कर रहा है। कम वेतन एवं अनियमित भुगतान से सफाई कर्मी परेशान है। उन्होंने कहा कि जिन लोगो को फुसरो नगर परिषद का तीसरी बार कमान मिला है। वह खाओ पकाओ की तर्ज पर काम कर रहे हैं। नगर परिषद क्षेत्र का हाल बेहाल है।
477 total views, 1 views today