प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो पुलिस ने 18 अक्टूबर को जमीन दिलाने के नाम पर रुपया गबन करने के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश चौहान ने बताया कि बोकारो जिला (Bokaro district)D के हद में बेरमो थाना के करगली बाजार निवासी राजू कुमार ने ढोरी बस्ती सोतारडीह निवासी दिलीप कुमार पर 5 डिसमिस जमीन दिलाने के नाम पर 3 लाख 80 हजार रुपया गबन करने का आरोप लगाते हुए थाना में 5 नवंबर 2020 को कांड संख्या 209/20 में भादवि की धारा 323 /379/ 406 /420 के तहत मामला दर्ज कराया था।
जिसके तहत आरोपित दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित गिरफ्तारी के डर से बेरमो से भागकर गोमियां में छिपकर रह रहा था। जिसे पुलिस ने 18 अक्टूबर को स्वांग डीएवी स्कूल के पास से गिरफ्तार करने में सफल रहा है।
340 total views, 2 views today