एस. पी. सक्सेना (बोकारो)। कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में जीएम बी के सिंह सहित एसओ (सिविल) डीएन सिंह, ट्रेड यूनियन नेता विकास सिंह, अजय कुमार सिंह, मो. फारुक, एसके दत्ता आदि गणमान्यों ने हिस्सा लिया। साथ ही सभी ने विश्वसिल्पी विश्वकर्मा की प्रतिमा का श्रद्धापूर्वक दर्शन किया।
दर्शन के बाद प्रसाद लिया व इस मौके पर खास तौर से बनी देशी खिचड़ी का स्वाद भी चखा। लाइट व्हेहिकल व विद्युत एवं यांत्रिक विभाग द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा में बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान विश्वकर्मा के दर्शन किये व महाप्रसाद में शामिल हुए।
329 total views, 2 views today