गोमो में अपराधियों ने की आरपीएफ जवान पर हमला

घायल जवान का रांची में चल रहा इलाज

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो के अप यार्ड में बीते 16 अक्टूबर की देर रात एक चोर को पकड़ने के क्रम में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ  (RPF) का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया। घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरक्षी रमेश कुमार (Ramesh Kumar) अप यार्ड में अपनी डयूटी में तैनात थे। रात के तीन बजकर चालीस मिनट पर कंटेनर चेक कर रहे थे, तभी उन्होंने एक व्यक्ति को लेडीज पर्स लेकर जाते देखा।

संदेह होने पर उससे पूछताछ करने के दौरान वह भागने लगा, जिसे उन्होंने दौड़ा कर पकड़ा। तभी अचानक दो व्यक्तियों ने जवान रमेश कुमार पर पीछे से हमला कर दिया। हाथापाई में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनका बायां हाथ का अंगूठा कट कर अलग हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट में दी। जहां मौके पर पहुंचे जवानों द्वारा गोमो स्वास्थ्य केंद्र (Gomo Health Center) लाया गया। जहां से धनबाद तथा रांची के देवकमल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस सम्बंध में गोमो आरपीएफ पोस्ट के उप निरीक्षक पालिक मिंज द्वारा रेल थाना गोमो में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड क्रमांक-16/21 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

 347 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *