ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देश पर 17 अक्टूबर को गोमियां प्रखंड के सरहचिया, झीरके और बांध बस्ती में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें पैनल अधिवक्ता रीतेश कुमार जयसवाल, सुभाष कटरियार के द्वारा उपस्थित रहिवासियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर झालसा और डालसा के द्वारा चलाए जा रहे स्कीम के बारे में जानकारी दी गयी। पैनल अधिवक्ता जयसवाल ने लोगो को दहेज प्रथा, डायन प्रथा सहित अन्य कई कानूनी जानकारी दी। वहीं अधिवक्ता कटरियार ने लोगो को अधिकार एवं कर्तव्य सहित कानून की कई जानकारी दी।
मौके पर पीएलवी ज्योति माला सिन्हा भी मौजूद थी। उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के प्रभारी सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव ने दी।
504 total views, 1 views today