प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देशानुसार 16 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली और पिछरी में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार चौबे एवं सुजीत कुमार जयसवाल द्वारा उपस्थित रहिवासियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
साथ ही झालसा और डालसा के द्वारा चलाए जा रहे स्कीम के बारे में जानकारी दी। मौके पर पीएलवी रूबेदा खातून भी मौजूद थी। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने दिया।
240 total views, 1 views today