नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। कहा जाता है कि कानून सबके लिए समान होता है। फिर कोरोना काल में राज्य सरकार (State Government) द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन सांसद, पूर्व सांसद, विघायक (MLA), पूर्व विधायक और चेयरमैन करेंगे फिर आमजन से क्या अपेक्षा की जा सकती है।
यह मैं नहीं बल्कि प्रस्तुत फोटो सहित दर्जनो फोटो खुद बयां कर रही है कि माननीयों द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर किस तरह कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी है।
बेरमो कोयलांचल सहित विभिन्न जगहों के पूजा पंडाल का दौरा में निकले गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, फुसरो नगर परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, आदि।
निवर्तमान प्रमुख गिरजा देवी तथा पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल सहित कांग्रेस, भाजपा, झामुमो, आजसू, सीपीआई, झामुमो उलगुलान के कार्यकर्ता सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का इस दौरान उल्लंघन किया गया। जहां लोगों में चर्चा है कि शायद गाइडलाइंस सिर्फ आम जनों के लिए हीं बनाया गया है।
454 total views, 2 views today