प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। दशहरा के शुभ अवसर पर ढोरी क्षेत्र के यूनियन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj Kumar Agrawal) को बधाइयां दी। सभी ने जीएम अग्रवाल के आवास जाकर पुष्पगुच्छ देकर दशहरा की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान युनियन प्रतिनिधियों ने जीएम से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की। मौके पर जीएम अग्रवाल ने कहा कि ढोरी क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि आज दशमी के दिन क्षेत्र से तीन रैक कोयला डिस्पैच किया गया है।
उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्र बिजली उत्पादन के लिए अपने स्तर से कोयला की कमी नही होने दे रही है। निरंतर कोयला मजदूर देश की सेवा के लिए कोयला का उत्पादन कर रहे है। मौके पर श्रमिक नेता विकास सिंह, धीरज पांडेय, कैलाश ठाकुर, कुंज बिहारी प्रसाद, मदन महतो, भोलू खान, महेंद्र चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।
311 total views, 2 views today