मोहाली। गौरी लंकेश और शांतनु भौमिक के बाद एक वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। केजे सिंह और उनकी मां की घर में लाश मिली है। मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक आलम विजय सिंह ने कहा, ‘‘दोनों के गले पर जख्म हैं।’’ मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए केस की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।
केजे सिंह की उम्र 60 साल के आसपास थी और उनकी मां गुरुचरण कौर 92 साल की थीं। पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। चंडीगढ़ में केजे सिंह, इंडियन एक्सप्रेस, द ट्रिब्यून और टाइम्स ऑफ इंडिया में समाचार संपादक के तौर पर काम कर चुके थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोहाली में फेज 3B2 में अपने घर में सिंह और उनकी मां मृत मिले। केजे सिंह का गला रेता गया है जबकि ऐसा संदेह है कि उनकी मां को गला घोटकर मार डाला गया। प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब पुलिस ने इस संदिग्ध हत्या की जांच के लिए आईजी (क्राइम) की अगुवाई में एसआईटी बनाया है। पंजाब, हरियाणा और संघशासित प्रदेश चंडीगढ़ में मीडिया बिरादरी ने इस कथित हत्याओं की कड़ी निंदा की है और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
255 total views, 2 views today