विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में ललपनियाँ-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर तिलैया गांव के निकट 15 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां थाना क्षेत्र के हज़ारी पटवा टोला निवासी सहदेव प्रसाद (30 वर्ष) और रामू प्रसाद महुआटांड़ अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे। वहां से दोनों मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे।
तिलैया गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन के कारण वे अनियंत्रित होकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सहदेव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रामू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए स्वांग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तिलैया गांव के निकट जब सड़क दुर्घटना की जानकारी मिली तो ललपनियाँ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले आयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोमियां के अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि सड़क दुर्घटना को आपदा घोषित किया गया है।
लिहाजा मृतक के आश्रित को एक लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी। साथ ही कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त, जिला प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय के आलोक में मृतक के आश्रित या उनके हक़दार को अनुग्रह राशि की भुगतान की जाएगी।
252 total views, 3 views today