कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका मुख्यालय स्थिति लेखा विभाग में कार्यरत अधिकारी 53 वर्षीय श्वेता सिंघासने की डेंगू की चपेट में आने से उपचार के दौरान मौत हो गयी। मनपा अधिकारी की डेंगू जैसी बीमारी से हुई मौत से जहां मनपा स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सक अधिकारी की उदासीनता सामने आई है, वहीं नागरिकों को अपने परिजनों के स्वास्थ्य की भी चिंता सताने लगी है।
कल्याण-डोंबिवली मनपा के ‘फ’ प्रभाग समिति की एक वर्ष तक प्रभाग अधिकारी रही और वर्तमान में लेखा विभाग में कार्यरत श्वेता सिंघासने (53) अंबरनाथ में रहती थी। उनको डेंगू की चपेट में आने के बाद बुधवार को कल्याण के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि मनपा अस्पतालों में डेंगू का उपचार नहीं होने की बात कह मनपा के रुक्मिणीबाई अस्पताल में कुछ दिनों पूर्व 4 महिला मरीजों को भर्ती नही किया गया था। इस मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया था।
अभी हाल ही में एक सर्प मित्र की सांप के काटने से मौत हो गई, जिसका इलाज करने से मनपा के डोंबिवली स्थित शास्त्रीनगर अस्पताल के डाॅक्टर प्रशांत चौधरी ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि यहां सांप काटने के उपचार की दवा नहीं है। वहीं दूसरी ओर जब भी कोई पत्रकार मनपा अस्पताल या स्वास्थ्य विभाग के बारे में मुख्य चिकित्सीय अधिकारी डॉ. स्मिता रोडे से संपर्क करता है, तो वह कुछ भी बताने से साफ इनकार कर देती हैं।
302 total views, 1 views today