प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में सरिया थाना क्षेत्र के कैलाटांड अंतर्गत अम्बाडीह गाँव में बीते 14 अक्टूबर की देर शाम हाथियों के झुण्ड से बिछड़े हाथी अम्बेदकर चौक के पास अचानक घुस कर खुब उत्पात मचाया।
यहाँ हाथी ने दो ग्रामीण रहिवासी को दौड़ाकर कुचला दिया। जिसमें सिकन्दर रविदास की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि रोहित दास अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इधर घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों के प्रति ग्रामिणों में काफी आक्रोश है। घटना के बाद परिजनों के शमक्ष दुःखो का पहाड़ टुट पड़ा है, क्योंकि दोनों परिवार में कमाऊ व्यक्ति अन्य कोई नही है। आर्थिक स्थिति की तंगी हालत है।
बताया जाता है की मृतक सिकेन्दर रविदास के तीन पुत्री व एक पुत्र है, जबकि रोहित दास के दो पुत्री व् एक पुत्र है, जो अभी छोटा है। घटना की सूचना के बाद कई राजनितिक दल के लोग मृतक के घर पहुँच कर परिजनों को ढाढस बंधाया।
जिसमें आजसू (Ajsu) के जिला परिषद सदस्य, भाकपा माले से पवन महतो, हरेन्द्र सिंह, भाजपा के पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया और वन विभाग के अधिकारी से बात भी किया।
293 total views, 1 views today