संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले में त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न होता जा रहा है। विधि व्यवस्था बेहतर रूप में रहे और जिले वासियों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े, ऐसे इंतजामों में लगातार जिला प्रशासन (District Administration) जुटा है।
ऐसे में अब तक कई युवा प्रत्याशियों का किस्मत चमक चुका है और वह प्रत्याशी चुनाव जीतकर अब चुनावी रण क्षेत्र से हटकर जन क्षेत्र में प्रवेश करते देखे जा रहे हैं।
इस चुनाव में कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिन्हें दोबारा जनता का स्नेह मिला और निर्वाचित हो जन आकांक्षाओं को पूरा करने का फिर अवसर मिला।
ऐसा ही एक नाम वैशाली जिला के हद में बिदुपुर रेलवे स्टेशन के समीप अंधड़बारा पंचायत से दोबारा चुने गए मुखिया पंकज शर्मा का भी है। जिन्हें पंचायत के रहिवासियों की मदद के कार्य में हालकान होते रहना शायद सुकून दायक लगता है।
अभी हाल हीं में यहां पंचायत चुनाव समाप्त हुआ है और वे दोबारा चुने भी गए। काफी वोटों से जीत भी हुई। कुछ अन्य दूसरे जनप्रतिनिधियों की तरह वे जीत के जश्न में नहीं डूबकर जन उम्मीदों को पूरा करने में जुट गए हैं।
हाल ही में बीते दो दिन पहले मुखिया शर्मा ने विधायक (MLA) हाजीपुर अवधेश सिंह से सहयोग लिया और क्षेत्र में बाढ़ के पानी की निकासी का प्रयास सम्बन्धित स्थान पर जाकर स्थानीय रहिवासियों की मौजूदगी में किया।
जिसकी चर्चा क्षेत्र और जिले में काफी सकारात्मक अंदाज में लोगों के बीच होती सुनी गई। मालूम हो कि युवा मुखिया अपने इसी सक्रियता को लेकर चर्चित रहे हैं।
458 total views, 2 views today