महानवमी को कन्या पूजनोत्सव का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। महानवमी के अवसर पर 14 अक्टूबर को सेवा भारती बोकारो (Bharti Bokaro) द्वारा संचालित सात बाल शिक्षा केन्द्रों के कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर बाल कन्याओं को विधिपूर्वक मिष्टान भोजन परोसकर दक्षिणा स्वरुप द्रव्य भेंट कर उपस्थित जनों ने आशीर्वचन लिया।

जानकारी के अनुसार प्रह्लाद बाल शिक्षा केन्द्र, महाराणा प्रताप बाल शिक्षा केन्द्र एवं शिवाजी बाल शिक्षा केन्द्रों का बद्री कॉलोनी, बसंती मोड़ में कन्याओं का पूजन धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।

उत्सव का उद्घघाटन मुख्य अतिथि कुमार अमित, समाजसेवी एवं सेवा भारती बोकारो के सचिव राम वचन सिंह द्वारा संयुक्त रूय से मांगलिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। र्श्रीकृष्ण बाल शिक्षा केन्द्र का शिवाजी कॉलोनी सेक्टर-9 में कन्या पूजन सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ प्रभाकर (मनोवैज्ञानिक) ने माँ भगवती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्यार्चन कर किया।

बिरसा मुण्डा बाल शिक्षा केन्द्र का डॉयमण्ड सिटी (Diamond City) में धनंजय प्रसाद फौलाद के आवास में, सुभाष चन्द्र बोस बाल शिक्षा केन्द्र का सेक्टर-3 में राम वचन सिंह के आवास में तथा अनुराग बाल शिक्षा केन्द्र का बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में प्रभाकर तिवारी के आवास में कन्याओं का पूजन मांगलिक विधि-विधान से किया गया।

सभी स्थानों पर कन्याओं का पाद प्रक्षालन कर हाथ – पैर रंगा गया एवं चुनरी भेंट कर आरती उतारी गई। साथ ही सात्विक भोजन कर उपहार प्रदान किया गया।

कन्या पूजनोत्सव को सफल एवं व्यवस्थित करने में रीता सिंह, शिवशंकर प्रसाद, बीरेन्द्र प्रताप, शुभावती देवी, शैल देवी, पूनम देवी, कृष्णा कुमार, आरती कुमारी, ज्योति कुमारी, रोशनी कुमारी, खुशबू कुमारी, मधु कुमारी, प्रीती कुमारी, गीता देवी एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 178 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *