प्रीपेड स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायती आवेदन सहायक अभियंता को दें-सुरेंद्र

चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर 28 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बोकारो)। प्रीपेड स्मार्ट मीटर तेज चलने की आशंका की शिकायत लगातार मिलने पर संघर्ष समिति के संयोजक सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Bhakpa Male Leader Surendra Prasad Singh) ने सहायक विधुत अभियंता के नाम संबोधित स्मार-पत्र चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय में देकर उसकी छायाप्रति संघर्ष समिति को भी देने की अपील शिकायत कर्ताओं से की है। इसके लिए उन्होंने मोबाइल क्रमांक- 9430953213 भी जारी किया है।

इस बाबत माले नेता कॉमरेड सुरेन्द्र ने 13 अक्टूबर को बताया कि शहर के कई उपभोक्ताओं द्वारा उनका नया प्रीपेड स्मार्ट मीटर तेज चलने की शिकायत किया जा रहा है।

मीटर तेज चलने के अलावे सर्बर डाउन रहने, मैसेज आने, रिचार्ज होने में समस्या, मीटर बदलने का रसीद नहीं देने, एक फोन से दो मीटर कनेक्ट नहीं होने आदि की शिकायतें भी आते रहना बताया है।

उन्होंने विभाग से मांग किया कि चुनिंदा उपभोक्ताओं के घर में ई-मीटर रहते ही प्रीपेड मीटर लगाकर मात्र एक माह का डेमो कर उपभोक्ताओं के अधिकार की रक्षा किया जाये, अन्यथा आगामी 28 अक्टूबर को 11 बजे से चीनी मिल चौक स्थित विधुत कार्यालय पर सर्वदलीय धरना प्रदर्शन कर आंदोलन तेज किया जाएगा।

 185 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *