प्रहरी संवाददाता/बोकारो। नालसा, झालसा तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो के निर्देश पर 13 अक्टूबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास व् पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित रहिवासियों को कानून की जानकारी दिया गया।
नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar srivastava) के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अक्टूबर को चास प्रखंड के राधानगर, कांड्रा, आदि।
सियारदा, घटियाली पूर्वी एवं पश्चिम पंचायतों के अलावा पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह, अरजूआ, ओरदाना, चर्गी और पतकी पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वालंटियरओ द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके, मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार,आदि।
कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ हीं ग्रामीणों के बीच प्रचार पर्ची का वितरण किया गया। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव लूसी सोसेन तिग्गा द्वारा दी गई।
159 total views, 3 views today