शारदीय नवरात्र के महासप्तमी को कन्या पूजनोत्सव

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सेवा भारती बोकारो द्वारा संचालित श्रीकृष्ण बाल शिक्षा केन्द्र, स्वामी विवेकानन्द बाल शिक्षा केन्द्र, ममता सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र एवं माँ शारदा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की कन्याओं का पूजन 12 अक्टूबर को बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मांगलिक वातावारण में रानी पोखर गाँव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर यहां शारदीय नवरात्र के महासप्तमी को कन्या पूजनोत्सव किया गया।

कन्या पूजनोत्सव कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि डॉ सत्येन्द्र कुमार शर्मा (Doctor Satyendra Sharma), पूर्व प्राचार्य सिटी कॉलेज, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभाकर कुमार, मनोवैज्ञानिक एवं राम वचन सिंह संचिव द्वारा माँ भगवती के चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।

इस अवसर पर विधिवत उपस्थित दर्जनों बाल कन्याओं को आसन पर बैठाकर पाद प्रक्षालन किया गया एवं हाथ-पैर रंगा गया। मस्तक पर रूमाल रखकर उनकी आरती उतारी गई। संस्था के सचिव राम वचन सिंह ने आये सभी कन्याओं, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, ग्रामीण तथा अन्य कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

मौके पर मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने शारदीय नवरात्र का महत्व बताते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में देवी दुर्गा मातृ और पुत्री दोनों रुप में पूजी जाती है। यह त्योहार असुरी शक्ति पर सज्जन शक्ति का विजय का द्योतक है।

यहां सभी कन्याओं को भोजन मंत्र के पश्चात् सात्विक भोजन में खीर, पूड़ी एवं सब्जी दिया गया। सभी कन्याओं को उपहार में कॉपी, पेन्सिल, रबर, सेव, केला व चाकलेट दिया गया। साथ ही दक्षिणा भी दिये गए।

कन्या पूजनोत्सव को आयोजित करने में मुख्य रुप से डॉ सत्येन्द्र कुमार शर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह एवं लक्ष्मी रानी का प्रत्यक्ष सहयोग रहा।

जबकि कार्यक्रम को सफल एवं व्यवस्थित करने में शिवशंकर प्रसाद स्वास्थ्य आयाम प्रमुख, बीरेन्द्र प्रताप शिक्षा आयाम प्रमुख, कृष्णा कुमार निरीक्षक, मीना देवी स्वावलम्बन प्रमुख, शुभावती देवी निरीक्षिका, नमिता देवी सिलाई प्रशिक्षिका, रानी कुमारी शिक्षिका, आरती कुमारी शिक्षिका, निकेस सिंह आयुष् एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 232 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *