एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा शहीद 5 जवानों को कैंडिल मार्च निकालकर 12 अक्टूबर को श्रद्धांजलि दिया गया।यहां वक्ताओं ने सरकार (Government) से आततायियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आइसा, इनौस एवं नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ता समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के मवेशी अस्पताल परिसर में ईकट्ठा होकर अपने- अपने हाथों में कैंडिल लेकर मार्च निकाला, जो आसपास के क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः मवेशी अस्पताल के पास मार्च श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया।
मौके पर मो. सगीर, मनोज शर्मा, जीतेंद्र कुमार, रामबली सिंह, मनोज सिंह, संजीत शर्मा, सुनील कुमार, अबु तोराब, देवनारायण सिंह, मोहन महतो, सोनू आदि ने सभा को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर 370 हटाकर आतंकियों की कमर तोड़ देने की उद्घोष करने वाली मोदी सरकार के कार्यकाल में जम्मू- कश्मीर में आम अवाम, शिक्षक, बुद्धिजीवी, पत्रकार समेत लगातार जवानों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।
सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है। माले नेता ने जम्मू-कश्मीर में कानून- व्यवस्था सुधारने समेत हत्या- अपराध पर रोक लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने शहीद के परिजनों को एक- एक करोड़ रुपये एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
367 total views, 2 views today