बोनस दिलवाले पर चारो ट्रेड यूनियन नेताओं को बीएमएस नेता ने दी बधाई
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय श्रम संगठन भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस के एसडीओसीएम शाखा (SDOCM Branch Of CCL CKS) अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता और सचिव राजेश पासवान ने कोयला श्रमिकों को बोनस दिलवाले पर चारो ट्रेड यूनियन नेताओं को बधाई दिया है।
नेताद्वय ने 11 अक्टूबर को कहा कि कोल इंडिया व सिग्रेनीज कोल कंपनी में कार्यरत करीब 2.80 लाख कोयला मजदूरों को इस साल 72,500 रुपये बोनस (परफार्मेंस लिंक रिवार्ड) मिला। बोनस मिलने से बीसीसीएल, ईसीएल, सीएमपीडीआइएल, सीसीएल के मजदरों में खुशी है।
कहा गया कि इसके लिए कोल इंडिया को 1815 करोड़ का अतिरिक्त रूपये का भुगतान किया गया। सीएमपीडीआई में 10 प्रतिशत विनिवेश के अनुमति देने के विरूद्व और 11 वां वेतन समझौता लागू करने को लेकर जेबीसीसीआई बैठक तत्काल आयोजित करवाने की मांग किया।
कहा गया कि सरकार द्वारा लगातार मजदूरों से वादा खिलाफी किया गया है। कोयला मंत्रालय सचिव के द्वारा कोल इंडिया एफडी को सीएमपीडीआई के 10 प्रतिशत की अनुमति देना पूरे मजदूरों के अधिकारों पर हनन हैं।देश में मजदूर किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। नौजवानों से रोजगार भी छीना जा रहा है।
नेताद्वय ने कहा कि देश में किसानों के द्वारा लगातार आंदोलन नहीं किया जाता तो अभी तक सरकार लेबर कोड सारे उपक्रमों में लागू कर देती, जिससे मजदूरों के अधिकारों का हनन तो होता ही। मजदूरों के सुख सुविधाओं में भारी कटौती होती। लेकिन सरकार जानती है कि वर्तमान परिस्थिति सरकार के अनुकूल नहीं है।
कोयला मजदूरों ने अपने संघर्ष और एकजुटता के बल पर लगातार वेतन समझौता प्राप्त किया है। इस बार भी करेगा। भारतीय मजदूर संघ हमेशा अपने सिद्धांत के साथ लक्ष्य की प्राप्ति की है और उसका लक्ष्य है कि कोयला मजदूरों को सम्मानजनक एनसीडब्ल्यूए 11 समझौता हो।
इसके लिए वह मजदूरों के साथ संघर्ष करने के लिए तैयार है। साथ ही साथ चारों ट्रेड यूनियन नेताओं को सम्मानजनक बोनस दिलवाने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
181 total views, 3 views today