विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आइएल स्थित ओरिका कंपनी (Orica Company) एवं विद्युत विभाग को आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने पत्र लिखकर समस्या समाधान की मांग की है।
आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो ने ओरिका कंपनी को पत्र के माध्यम से कहा है कि सीएसआर मद से गोमियां मोड़ के पलिहारी गुरुडीह स्थित काली मंदिर के निकट पानी की 2 पॉइंट आवश्यक है, ताकि ग्रामीण रहिवासियों एवं राहगीरों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
उक्त जानकारी देते हुए आजसू नेता महेश महतो ने 11 अक्टूबर को बताया कि उक्त स्थान पर पर्याप्त जगह है। जहां पानी का प्वाइंट लग जाने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। प्रखंड अध्यक्ष महतो ने कहा कि आगामी 30 अक्टूबर तक अगर पानी की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो आजसू पार्टी उग्र रूप से आंदोलन करेगी।
वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने गोमियां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर तार एवं पोल को बदलने की मांग की।
ज्ञात हो कि पुराने ट्रांसफर में तेल की कमी एवं इन दिनों बिजली की समस्या काफी ज्यादा उत्पन्न हो गई। जबकि उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा भारी भरकम बिजली बिल भेजा जा रहा है। जनता इससे परेशान है। विभाग से इन समस्याओं को संज्ञान लेकर निष्पादन करने की मांग की है।
533 total views, 2 views today