प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां प्रखंड के साड़म में गिरिडीह सांसद और स्थानीय विधायक ने 10 अक्टूबर को सड़क सौंदर्यीकरण का शिलान्यास किया।
ज्ञात हो कि साड़म पूर्वी पंचायत के बुटबरिया से स्वांग गेस्ट हाउस तक राज्य संपोषित योजना के अंतर्गत एक करोड़ 42 लाख की लागत से सड़क सुदृढ़ीकरण किया जाना है।
शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों से एक भेंट में सांसद ने कहा कि झारखंड में राज्य सरकार (State Government) की योजना धरातल पर उतर नहीं पा रही है। जिसके कारण राज्य में बेरोजगार युवकों को काम नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां बिजली व पानी की स्थिति काफी दयनीय है। सांसद ने कहा कि चुनाव के समय राज्य सरकार द्वारा जो घोषणा किया गया था, वह अमल में नहीं लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब विकास कार्यों के प्रति तेजी लाने की आवश्यकता है। क्षेत्र के विकास कार्यों में पारदर्शिता लानी होगी।
विधायक ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और बिजली शामिल है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 5 अरब रुपये की योजनाओं की स्वीकृति मिल गई है। बहुत जल्द इन विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की सुविधा के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं।
उन्हें सिंचाई की सुविधा, खाद और बीज उपलब्ध कराया जा रहे हैं। मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
385 total views, 2 views today