प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय (Rabindra Kumar pandey) ने सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के गिरिडीह में स्थित बनियाडीह कोलियरी से कोयला लोकल सेल चालू करने की मांग की है। पूर्व सांसद पांडेय के अनुसार जहाँ काफी महीनों से यहां लोकल सेल बंद होने के कारण हज़ारों मजदूर भुखमरी के कगार पर है।
इसपर सीएमडी पीएम प्रसाद का ध्यान दिलाते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ शीघ्र ही लोकल सेल चालू किया जाय। जिससे मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की सीसीएल, बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरियों में जहाँ लोकल सेल चलता है, वहां प्रति महीना नियमित रूप से इ-ऑक्शन के तहत कोयला दिया जाय।
उन्होंने कहा कि लोकल सेल में काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो गये हैं और उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
पूर्व सांसद ने कहा कि हजारों विस्थापित बेरोजगार कर्ज लेकर ट्रक खरीदे हैं। रोड सेल के माध्यम से कोयला खरीद कर अपना और परिवार का भरण पोषण भी कर रहे थे।
कोयले का ऑफर पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से ट्रक मालिक, मजदूर, खलासी, ड्राइवर के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं।
परियोजनाओं से रोड सेल के माध्यम से स्लरी और रिजेक्ट का ऑक्शन कराए, ताकि यहां के मजदूर, बेरोजगार, विस्थापितों को रोजगार मुहैया हो सके। उनके घर में दो जुन की रोटी का जुगाड़ संभव हो सके।
199 total views, 2 views today