प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली गांव के मंडपवारी चौक स्थित श्रीदुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय संकीर्तन मंडली द्वारा नित्य रात्रि को धार्मिक भजन व संकीर्तन से पूरा गांव अर्धरात्रि तक गुंजयमान हो रहा है।
यहां संकीर्तन के दौरान ढोलक, हरमोनियम, झाल, खेंजरी आदि वाद्ययंत्रों का उपयोग किया जा रहा है। मंडली द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण भजन व लोकप्रिय धार्मिक गीतों की प्रस्तुति से आसपास का पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है।
संकीर्तन मंडली में बलराम साव, डॉ के डी बर्मन, मथुर गोप, अनिल मिश्रा, संतोष नायक, पंकज साव, मंटू गोप, भविष्य मिश्रा, पप्पू मिश्रा, नीतीश मिश्रा सहित अन्य युवक व बच्चे शामिल रहते हैं।
215 total views, 1 views today