प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jay mangal) उर्फ अनुप सिंह के पहल पर रोशन हुआ जरीडीह प्रखंड का जैना के चूडी़ गली, अराजु पंचायत का कमलापुर टोला।
जानकारी के अनुसार जरीडीह प्रखंड का अराजु पंचायत का कमलापुर टोला और जैना पंचायत के चूड़ी गली में बेरमो विधायक अनुप सिंह के पहल पर सहायक अभियंता विद्युत विभाग जैनामोड़ ने तत्काल 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर आराजू पंचायत के टोला कमलापुर में लगा दिया।
वहीं जैना पंचायत के चूड़ी गली में 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया। इस अवसर पर विधिवत पूजा कर स्विच देकर विद्युत प्रवाह चालू किया गया।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था। रहिवासियों ने विधायक से समस्या समाधान का आग्रह किया। इसके बाद विधायक सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए नया ट्रांसफार्मर लगवाया। स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
दूसरी ओर इस ट्रांसफार्मर को लगवाने के लिए रहिवासी छोटू सिंह एवं डीलु महतो ने अथक प्रयास किया। जबकि उद्घाटन के अवसर पर जरीडीह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने 9 अक्टूबर को विधिवध पूजा अर्चना कर फीता काट कर उद्धघाटन किया।
उद्घाटन के मौके पर छोटू सिंह, सतीश जैन, विजय बर्नवाल, डीलू महतो, राजेश शर्मा, लिटिल जैन, बिनोद महतो, राजेश सिंह, शरवन कुमार, हीरालाल महतो सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
226 total views, 1 views today