चास प्रखंड सह अंचल कार्यालय जागरूकता शिविर का आयोजन

सजग एवं सतर्क रह योजनाओं का लें लाभ-पीडीजे

विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया गया वितरण

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारत की 75वीं. वर्षगाठ पर आजादी का अमृत महोत्सव* के तहत 4 अक्टूबर को जिले के सभी प्रखंडों चास, चंदनकियारी, जरीडीह, बेरमो, पेटरवार, नावाडीह, कसमार आदि में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस क्रम में चास प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त (Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव लूसी सोसेन तिग्गा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी दिलीप कुमार आदि* ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

मौके पर अपने संबोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक बोकारो जिले में विभिन्न तरह के आयोजन एवं कार्यक्रम हो रहे है।

सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं। पीडीजे ने कहा कि आम जन योजनाओं का लाभ लेने अथवा अपने अधिकारों के लिए सजग एवं सतर्क रहें।

जो भी मजदूर असंगठित क्षेत्र में यहां या और कहीं काम करने जा रहें है। वह अपना निबंधन ई श्रम पोर्टल पर अवश्य कराएं, ताकि श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से वे अच्छादित हो सकें।

मौके पर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि आजादी के 75 वी. वर्षगाठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिले में जिला प्रशासन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त पहल पर आम जनों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

आज जिले के सभी प्रखंडों में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व जिले के सभी पंचायतों में ग्रामसभा कर क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की रूप रेखा तैयार की गई। वहीं, ग्रामीणों को विधिक अधिकारों की जानकारी उन्हें दी गई।

उपायुक्त चौधरी ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने झारखंड राज्य लवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी के तहत एसएचजी समूह गठन, क्रेडिट लिंकेज, फूलो-झानों आर्शिवाद योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना, श्रम विभाग द्वारा ई श्रम पोर्टल,आदि।

जिला स्तर पर उपलब्ध रिक्तियों को भरने के दिशा में की जा रही कार्रवाई, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सभी घरों को जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा भीम राव अंबेडकर आवास योजना आदि के संबंध में बताया।

उन्होंने लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर एक जिम्मेवार एवं जागरूक नागरिक बनने की अपील की।

इस अवसर पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए लोगों से आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं, विभिन्न लाभुकों को सांकेतिक रूप से योजनाओं से संबंधित परिसंपत्ति एवं स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीवास्तव एवं उपायुक्त चौधरी ने क्रमवार विधवा पेंशन योजना, पीएम आवास योजना, राशन कार्ड योजना, सोना सबरन धोती-साड़ी योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति एवं स्वीकृत पत्र का वितरण किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी चास मिथिलेश कुमार चौधरी ने किया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रखंड सह अंचल कर्मी, न्यायिक कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।

 187 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *