तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय-योगेश तिवारी
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 अंतर्गत करगली बाजार मध्य विद्यालय में 4 अक्टूबर को 300 लोगों ने वैक्सीन लिया।
इस अवसर पर वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी योगेश तिवारी, राजन साव, कांग्रेसी नेता उत्तम सिंह, राकेश कुमार सिंह, वार्ड पार्षद रंजीत साव ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए वैक्सीनेशन किया गया।
वक्ताओं ने बताया कि यहां तीन सौ लोगों ने प्रथम और द्वितीय डोज का वैक्सीन लिया। वहीं लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया जा रहा है। वार्ड पार्षद रंजीत साव ने वार्ड में वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त औऱ सीएस बोकारो आदि का अभार व्यक्त किया।
कहा कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय हैं। मौके पर चुन्नू सिंह, नवीन सिंह, केशव सिंह, राहुल कुमार, रोहित कुमार, रजिया ठक्कर, छोटू सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
256 total views, 1 views today