फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। आगामी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण मनाने को लेकर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जरीडीह पुलिस प्रशासन ने 3 अक्टूबर को थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। नेतृत्व थाना प्रभारी विनय कुमार तथा बैठक की अध्यक्षता जरीडीह बीडीओ उज्जवल कुमार सोरेन ने किया।
शांति समिति की बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के द्वारा बैठक में शामिल लोगों के बीच कानूनी जागरुकता शिविर का भी आयोजन किया गया। बैठक के दौरान बीडीओ सोरेन ने कहा कि दुर्गा पूजा का आयोजन राज्य सरकार के निर्देशानुसार दी गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए की जानी है।
पूजा के दौरान प्रखंड क्षेत्र में मेला का आयोजन नही किया जाना है। साथ ही पूजा पंडालो में पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को मास्क लगाना जरूरी हैं। थाना प्रभारी विनय कुमार ने सभी पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य बताया व थाना क्षेत्र के लोगो से किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने की बात कही।
उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रही है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर थाना में सूचित करें। पुलिस असामाजिक तत्वो पर अपनी पैनी नजर बनाए हुई है।
मौके पर पीएलवी बबलु दास व निलु कुमारी प्रियदर्शी, भाजपा नेता मनोज ठाकुर, काशीनाथ सिंह, सुभाष चन्द्र महतो, दयानन्द मिश्रा, भुलू धोबी, किष्टो भगत, रवि सिंह, मनोज सिंह, माले जरीडीह सचिव अभिलास भगत, खेलु महतो, मोतीम अंसारी, पूर्व मुखिया शांति देवी, सतीश चन्द्र राय, तिलेश्वर महतो, हरेन्द्र आचार्य, मेघनाथ गोसाई सहित सभी पूजा कमिटी के सदस्यगण शामिल थे।
176 total views, 3 views today